नई दिल्ली। ब्लू व्हेल गेम ने इस समय दुनियां में इतना आतंक मचा रखा है कि बच्चों के मां बाप हमेशा चिंता में रहते की कहीं हमारा बच्चा इसके चंगुल में न फस जाए। क्योंकि इस गेम ने अब तक कई जाने लेली है। और कईयों को काफी बूरी हालत में बचाया गया है। सरकार ने भी एस गेम पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। लेकिन अभी तक भी इसके इक्का-दुक्का मामले सामने आ ही रहे हैं। वहीं अब इस गेम को टक्कर देने आ रहा है यह गेम जी हां 90 के दशक का फेमस गेम ‘लूडो’ मोबाइल पर खूब खेला जा रहा है जिसको लेकर हर तबके के लोगों में एक अनोखी ही दीवानगी देखी जा सकती है।

लूडो के मोबाइल पर आ जाने से लोग हर गली हर नुक्कड़ हर चौराहे पर कहीं भी और कभी इस गेम को एक जगह इक्ट्ठा होकर खेलने लग जाते हैं।गौरतलब है कि लूडो गेम के लिए राजस्थान में कोई टूनार्मेंट आयोजित कराए जाने का अपने आप में ये पहला मामला है। लोगों की लूडो के प्रति ऐसी ही दीवानगी को देखते हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले कुछ युवा लूडो का कॉम्पिटिशन आयोजित कराने जा रहे हैं। इस कॉम्पिटिशन में उतरने के लिए बकायदा लोगों से एंट्री फीस भी ली जाएगी और इस कॉम्पिटिशन को जीतने वाले को 10 हजार रुपए का नकद ईनाम भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक राकेश ने बताया कि उन्होनें और उनके कुछ अन्य साथी मिलकर आगामी 10 सितंबर को ये टूनार्मेंट आॅर्गनाइज कराने जा रहे हैं, जिसके लिए टूनार्मेंट वाले दिन ही हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

टूनार्मेंट के लिए एंट्री फीस के रूप में खिलाड़ियों से 199 रुपए लिए जाएंगे वहीं इस प्रतियोगिता में दो घंटे के भीतर करीब 9 राउंड्स तक ये खेल मोबाइल पर खिलाया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन नॉक आउट आधार पर होगा जिसमें एक बार में दो प्लेयर्स एक-दूसरे से भिड़ेंगे। जीतने वाला प्लेयर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा, जबकि हारने वाला बाहर हो जाएगा। टूनार्मेंट जीतने वाले प्रथम विजेता को 10 हजार रुपए नकद राशि के रुप में सौंपी जाएगी वहीं दूसरे और तीसरे विजेता को क्रमश:1100 व 500 रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY