Journalists injured

शिलांग : मेघायल के पश्चिम खासी हिल्स जिले में लकड़ी तस्करों के कथित हमले में एक पत्रकार घायल हो गया और हमले में उसके कैमरे एवं मोबाइल फोन को भी नुकसान पहुंचा। लकड़ी तस्करी के कारोबार के बारे में जानकारी जुटाने के इरादे से फ्रीलांस पत्रकार बिपलप डे अपने मित्र एवं एक ड्राइवर के साथ जिले के अठियाबाड़ी इलाके में गये थे कि तभी लकड़ी तस्करों ने कल रात उन पर हमला कर दिया और उनके कैमरे एवं मोबाइल फोन को भी नष्ट कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) जी डी खरवानलांग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें मामले की सूचना मिली है और हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।’’ एसपी ने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। शिलांग प्रेस क्लब (एसपीसी) ने पत्रकार पर हमले की निंदा की और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यहां जारी एक बयान में एसपीसी के अध्यक्ष डी ओ लैतफलांग ने कहा, ‘‘लकड़ी तस्करों ने पत्रकार पर उस वक्त हमला किया जब वह इलाके में लकड़ी तस्करी की गतिविधि को कवर करने गये थे।’’ मेघालय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने भी अधिकारियों से हमले एवं तस्करी दोनों कृत्यों में शामिल समूहों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY