– किरोड़ीलाल मीणा बीजेपी कार्यालय में नारी शक्ति वंदन अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे।
जयपुर. कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि हमने पर्ची तो दिखाई, कांग्रेस ने तो कान में फुस-फुसाकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि पर्ची लाना कोई बुरी बात नहीं हैं। हमने भी विधानसभा में बहुत पर्चियां लगाई है। पर्चियों के आधार पर ही अपनी बात रखी हैं। यह परम्परा पूर्व उप मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा ने शुरू की थी। पर्ची तो बहुत अच्छी रहती हैं। कांग्रेस ने तो कान में कह दिया, फुसफुसा दिया, आप नेता प्रतिपक्ष हैं। आप पीसीसी अध्यक्ष हैं। हमारी पर्ची को तो सबने देखा है। किरोड़ीलाल मीणा आज बीजेपी कार्यालय में नारी शक्ति वंदन अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह सब कहा। दरअसल, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी को पर्ची वाली सरकार कहकर कटाक्ष करती आई हैं। मंगलवार को भी नेता प्रतिपक्ष बने टीकाराम जुली ने कहा था कि पर्ची वाली सरकार सिर्फ कांग्रेस की योजनाएं बंद कर रही हैं। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से जब पूछा गया कि आपके लिए सचिन पायलट कहते है कि आपके साथ अन्याय हुआ हैं। वहीं आपके समर्थक आपके लिए कुछ बड़े की उम्मीद कर रहे थे। इस सवाल के जवाब में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि गांधी जी ने ग्रामोद्यय का नारा दिया। मेरी किस्तम है कि मुझे ग्रामीण विकास मिला। वहीं दीन दयाल उपाध्याय ने गरीब की सेवा करने का उदघोष किया था। कृषि व ग्रामीण विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग हैं। इसके जरिए मैं अगले 5 साल गांव, गरीब और किसान की सेवा कर पाऊंगा। जहां तक समर्थकों का सवाल है, वो तो यहीं सोचते है कि मैं ओर भी बड़ा बनूं। लेकिन यह सब पार्टी तय करती हैं। उन्होंने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा नहीं मिलता हैं। ऐसा ट्रकों पर लिखा होता है। आप देख लेना। पूर्व मंत्री महेश जोशी के यहां ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन में गणपति ट्यूबवैल और श्याम ट्यूबवैल ने इरकॉन इंटरनेशनल का झूठा अनुभव प्रमाण पत्र पेश करके हज़ारों करोड़ों के टैंडर उठा लिए। हमने जब शिकायत की तो इन टैंडरों को निरस्त कर दिया गया। लेकिन बैक डेट से इन कंपनियों को भुगतान कर दिया गया। इसलिए इस मामले में ईडी आई हैं। उन्होंने कहा जिस वक्त यह सब हो रहा था, उस समय महेश जोशी ने क्या आंखे बंद कर रखी थी। आज महेश जोशी कह रहे है कि राजनीतिक द्वेषता से ईडी आई हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। यह ईडी की सच्ची कार्रवाई हैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किसानो के कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि कर्ज माफी से ज्यादा जरूरी है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारा विभाग किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आएगा। जिससे किसान को आर्थिक रूप से सम्बल मिले। किसान को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करना हमारा उद्देश्य हैं।

LEAVE A REPLY