gurjar aarakshan

हिंडौन.एसबीसी आरक्षण मामले में हिंडौन में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निवास पर एक आपात बैठक हुई।
निर्णय लिया गया कि सरकार को अल्टीमेटम देकर उनकी मंशा पूछी जाएगी। सरकार को दो दिन का समय दिया जाएगा। उनसे वार्ता के बाद ही गुर्जर समाज अपनी रणनीति तय करेगा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महामंत्री व लीगल एडवाइजर शेलेंद्र सिंह ने बताया कि बैंसला सहित कई गुर्जर नेता रविवार को जयपुर पहुंचेंगे। फिर सरकार को अल्टीमेटम देने के लिए समय मांगा जाएगा। सरकार की कमियों की वजह से हाईकोर्ट ने एसबीसी आरक्षण पर रोक लगाई है। उधर,एसबीसी आरक्षण पर रोक के विरोध में राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर एनएसयूआई की तरफ से प्रदर्शन किया गया और नेताओं के पुतले फूंके गए एनएसयूआई के छात्रनेता शीशराम गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।उधर टोंक सहित कई गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भी प्रदर्शन हुए। उधर इसी मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी का कहना है कि राज्य सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। राजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा.किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि सभी कैटेगरी के आरक्षण केंद्र की 9वीं अनुसूची में शामिल कराएं जाएं।
राज्य सरकार इस काम को प्राथमिकता से करवाए। इस मामले में हमारा आंदोलन चल रहा है और जब तक ये काम पूरा नहीं हो जाता,तब तक चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY