– बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का राहुल गांधी से चौथा सवाल
जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चौथा सवाल पूछा है। पूनिया ने कहा राहुल की यात्रा चल रही है। सब जगह सत्कार भी हो रहे हैं। पर्यटन भी है। आनंद और बहार होगी। लेकिन अभी तक पूछे गए तीन सवालों के लिए राजस्थान की सरकार और राहुल गांधी के पास जवाब नहीं है। पिछले दिनों तीनों सवालों की फितरत और बानगी सबने देखी है। कल जिस तरह हिंडौन की दशा लोगों ने देखी थी। आज मेरा चौथा सवाल राजस्थान के बेरोजगारों के हक में है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी राजस्थान में है। 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी। 1 लाख की नौकरी का आंकड़ा सदन में मुख्यमंत्री गिनाते हैं। 69 लाख के लिए कोई रोडमैप नहीं है। उस पर कोड में खाज का काम रीट की चीट करती है। इस तरह कई भर्तियों में अनियमितता और विसंगतियां हुईं। ऐसा लगता है राजस्थान के नकल माफिया ने नौजवानों के सपने तोड़े है। संविदाकर्मी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचए) समेत जितनी भी भर्तियां हैं, परमानेंट नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया और वादा किया गया, उस वादे पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कब खरा उतरेंगे। राजस्थान के लोगों की रोजगार की मंशा कब पूरी होगी और बेरोजगारी भत्ते की विसंगति कब दूर होगी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पिछले 4 दिन से लगातार राहुल गांधी से सवाल पूछ रहे हैं। 18 दिन तक राहुल गांधी के राजस्थान में ठहरने और भारत जोड़ो यात्रा निकालने तक उन्होंने हर दिन एक सवाल पूछने का फैसला किया है। लेकिन पूनिया के सारे सवाल खाली ही जा रहे हैं। राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि पूनिया जनता और मीडिया तक लगातार अपने सवाल पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY