delhi.राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ईद-उल जुहा की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-उल जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भारत एवं विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईद-उल जुहा के पावन अवसर पर हमारे देश के लोगों को बधाई दी है। एक संदेश में, उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति, विश्वास और बलिदान के गुणों का एक गीत है और भ्रातृत्व, करुणा और एकता की भावनाओं को प्रेरित करता है।

ईद-उल जुहा प्रेम बंधुत्व एवं मानवता की सेवा का प्रतीक है। आइये, हम इन सार्वभौमिक मूल्यों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें जो हमारी समग्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

LEAVE A REPLY