People from every class are suffering from the rule of Vasundhara: Gehlot

राज्य सरकार के 4 साल के कुशासन के विरोध पर शहर कांग्रेस ने दिया धरना,सरकार को घेरे कांग्रेसी
बीकानेर। राजस्थान सरकार और उसकी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 4 साल बदहाल राजस्थान के रूप में मनाते हुए बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना देकर जहा सरकार को जनविरोधी नीतियों पर जमकर आड़े हाथों लिया वही अंत मे घोषणा पत्र की अध्रुरी रही योजनाओ और वादों के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर ओ सौंपा एक दिवसीय सांकेतिक धरने की शुरआत सुबह 11 बजे हुई जो कि दोपहर 3 बजे से अधिक चलता रहा इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों और आमजन ने राज्य सरकार की विफलताओं को बताते हुए सरकार से हक के लिए 2 2 हाथ करने को तैयार रहने का आह्वन किया धरने को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज राजास्थान अपने बढ़ते क्रम से 20 साल पीछे चला गया है राज्य की जनविरोधी वसुंधरा सरकार आम जन को सिर्फ और सिर्फ झूठ परोसने या लोगो के धर्म के मामलों में दखल देती नजर आयी आंमजन की सुविधा के विषतार या नोकरियो के मामलों में राज्य सरकार पूरी तरह फ्लॉप रहीे यशपाल ने कहा कि वसुंधरा राजे ने चुनावो से पहले सरकार आने पर प्रतिवर्ष 3 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया आज 4 वर्ष पूर्ण होने पर 12 लाख लोगों को कम से कम रोजगार मिलना चाहिए था वही प्रदेश के सारे युवा महिला पुरुष नई नौकरियो की आस में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है 12 लाख लोगों को रोजगार देने तो दूर उल्टे 4 लाखसे अधिक लोगो का रोजगार छीनने का कार्य जरूर किया हैे यशपाल ने विगत वार राज्य सरकार को गलत नीतियोंपर घेरए हुए राज्य सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि कानून और सफाई व्यवस्था पूरे प्रदेश की बेपटरी पर ही यशपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे कल किस बात का जश्न मनाएंगे राजस्थान में रोज होने वाले 7 बलात्कारों का या कर्ज के दबाव में अपनी जिंदगी गवा चुके किसानों का या फिर सरकारी तंत्रो को अनाप शनाप तरीके से निजीकरण में धकेलने के उपलक्ष्य में बातये तो सही राज्य सरकार ने प्रदेश का ऐसा कौनसा कार्य किया है जिससे राजास्थान अपने आपको गौरान्वित महसूस करे यशपाल ने विगत वार सही आंकड़े देते हुए आमजन से और कांग्रेस पदाधिकारियो को आपसी सामजंस्य के इसनिरंकुश तानासाही सरकार को उखाड़ फैकने का आव्हान किया धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला ने कहा राजास्थान के पिछले 4 साल के शासन में सिर्फ लोगो को परेशान करने का कार्य हुआ है आमजनता अपनी सुविधाओ का विस्तार चाहती थी लेकिन वसुंधरा ने बढ़ाने की बजाय उसमे भी कटौती कर दी युवा किसान मातृशक्ति व्यापारी और तो और स्वयं बीजेपी के लोग भी इस शासन से आजिज आ चुके है ऐसे में हैम सबको पूरी मेहनत के साथ लोगो के बीच रहकर कांग्रेस की नीतियों और सामज के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर जाना है ताकि इस कुम्भकर्णी सरकार को उखाड़ के फैंक सके नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार ने कहा कि आज के इस धरने पर पहुंचे सभी लोगो का यह परम कर्तव्य ही कि भाजपा शासन की खामियां और कांग्रेस के जनकल्याणकारी योजनाओं का अपने आस पास के क्षेत्रों में खूब प्रचार कर के इस दंभी सरकार को राजस्थान से बेदखल करने का कार्य करे पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी ने कहा किबीजेपी आज तक लोगो के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ती रही है जातियों के आधार पर इस अखंड भारत के आपसी सौहार्द के वातावरण को ख्तम करना चाहती है।

लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता बड़ी मजबूती से इन अवसर वादी ताकतों को जवाब देगा पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद ने कहा कि राजस्थान के शहरों को गावो को पीडीएफ घोषित करवाने का कार्य कागजो में बड़े जोर शोर से शक्ल रहा है लेकिन हकीकत यह है कि स्मार्ट सिटी तो दूर बदबूदार और कचरे वाले शहरों में राजस्थान शामिल होने की कगार पर है धरने को वरिष्ठ नेता वल्लभ कोचर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास मुकेश राजस्थानी उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सांखला अयूब अली सोढा महासचिव नंदलाल जावा ललित तेजस्वीअनिल कल्ला विक्की चढ़ा सुभाष स्वामी जावेद खान मोह्माद इब्राहिम सचिव सरीफ समेजा पाबूराम नायक राजेश दाधीच राहुल जादुसांगत मनोज चौधरी सोहन राव अब्दुल रहमान लोदरा मनोज किराडू एजाज पठान श्रीमती राज भटनागर टीकूराम मेघवंशी हाजी खानपेंसशन प्रदेश संयोजक किशनलाल इनखिया अम्बाराम इनखिया यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शब्बीर अहमद यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष आजम अली ओबीसी अध्यक्ष हसन अली महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी आईटी सेल प्रदेश सदस्य चित्रेश गहलोत शहर अध्यक्ष जयदीप सिंह वाल्मीकि एनएसयूआई अद्यक्ष रामनिवास कूकना महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबा चौधरी सपना तिवाड़ी राधा भार्गव मुमताज शेख सरोज सहगरा मंजू गोस्वामी अफसाना कर्नल शिसुपाल सिंह पार्षद मनोज नायक पूर्व पार्षद आनद सिंह सोढा रमजान अली कच्छावा शिवरी चौधरी सुनील व्यास गजननद शर्मा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास शिक्षक प्रकोष्ठ के रामचंदर साध एनुल अहमद कच्ची बस्ती प्रदेशउपाध्यक्ष डॉ पीके सरीन सुमित कोचर जयकिशन गहलोत अता हुसैन कादरी प्रेमलता राठौड़ सुमित जोशी किशन लाल पवार खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव इकबाल मलवान सेवादल के अकबर अली जाकिर पठान डॉ मिर्जा हैदर बेग आनंद राठोर्ड मेक्स नायक मोहम्माद हुसैन खिलजी अजय भटनागर अमरजीत कौर मुनीर अहमद प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए राज्य की वसुंधरा सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की और इसके लिए घर घर जाकर लोगो को जागृत करने की बात कही।

LEAVE A REPLY