जयपुर. बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में बकरियां चराने गई 20 साल की मूक-बधिर दलित युवती का किडनैप कर गैंगरेप करने के मामले को बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दे के रूप में उठाएगी। प्रदेश कांग्रेस की गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले बीजेपी को बड़ा मुद्दा हाथ लगा है। पार्टी बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर गहलोत सरकार को तो घेरेगी ही, गुजरात और हिमाचल राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले गैंगरेप के इस मामले को राष्ट्रीय मुद्दा भी बनाया जाएगा। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को प्रमुखता के साथ इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने को कहा गया है। बीजेपी ने मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा हे भगवान, यह हैवानियत कब रुकेगी। समाज भी गिर रहा है और कांग्रेस सरकार भी गिर रही है। सतीश पूनिया के निर्देश पर बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा बाड़मेर के धोरीमन्ना के लिए जयपुर से रवाना हो गए हैं। वह बाड़मेर बीजेपी संगठन और मोर्चों के साथ मिलकर बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता धोरीमन्ना थाने का घेराव करेगा। बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा बुलंद करने वाली प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गाांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त हैं और राजस्थान के धोरीमन्ना में एक नाबालिग दलित बहन के साथ दुष्कर्म किया जाता है। यह बहुत दिल को दहला देने वाली घटना है। राजस्थान के अंदर इस तरह की घटनाओं का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है। मैं हमारे सभी युवा मोर्चा के साथियों के साथ धोरीमन्ना थाने के घेराव के लिए निकल चुका हूं। हम सभी धोरीमन्ना थाने के बाहर बैठेंगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आईना दिखाने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धोरीमन्ना से करेंगे।

LEAVE A REPLY