Complaint against Salman, Shilpa police in 'caste' comment

मुंबई । मुंबई पुलिस ने आज कहा कि एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी करने के लिये अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग वाली एक शिकायत पर वह गौर कर रही है । रोजगार अघाडी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव नवीन रामचंद्र लाडे ने कल अंधेरी पुलिस थाना में यह शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में मांग की गयी है कि कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी करने के लिये सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। अपनी शिकायत में लाडे ने कहा कि एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान खान ने कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि शिल्पा ने भी एक साक्षात्कार में इसका इस्तेमाल किया और इससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

शिकायतकर्ता ने अभिनेताओं की टिप्पणियों की एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है लेकिन अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अंधेरी पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक पंडित थोराट ने कहा, ‘‘अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हमलोग शिकायत के अधिकार क्षेत्र एवं अन्य पहलुओं की पुष्टि कर रहे हैं। अपनी जांच के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।’’

LEAVE A REPLY