pareek samaj, Pride Ceramani, jaipur,Founder ramakant parik,Release, Poster, Website, pareek samaj, Pride Ceramani, jaipur,Founder ramakant parik
pareek samaj, Pride Ceramani, jaipur,Founder ramakant parik,Release, Poster, Website, pareek samaj, Pride Ceramani, jaipur,Founder ramakant parik

जयपुर। समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा कला, संस्कृति, शिक्षा, खेल, प्रशासनिक, सेना, उद्योग-व्यापार आदि में अपने कार्यों से उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कर पारीक समाज को गौरवान्वित करने वाले पारीक बन्धुओं के कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी समाज को देने एवं उन बन्धुओं को सम्मानित करने के लिए जयपुर के होटल हॉलीडे इन में ’पारीक प्राइड सेरेमनी’ की स्थापना की गई।

पारीक प्राइड सेरेमनी (पीपीसी) के माध्यम से पारीक समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें समाज से रूबरू करवाया जाएगा साथ ही उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। पारीक प्राइड सेरेमनी के ब्रांड ऑनर-फाउंडर रमाकान्त पारीक ने बताया कि पारीक समाज के बन्धु आज दुनिया भर में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे है, पारीक प्राइड सेरेमनी ऐसे ही बंधुओ को एक मंच प्रदान करेगा। पारीक प्राइड सेरेमनी का आयोजन रविवार 25 नवम्बर को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा।

पारीक प्राइड सेरेमनी के पोस्टर विमोचन समारोह के सम्मानीय अतिथियों में मोती डूंगरी गणेशजी मन्दिर के महंत कैलाश शर्मा, विधायक सुरेन्द्र पारीक, ऑल इंडिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल पारीक (दिल्ली), हरियाणा के भाजपा नेता श्री देवकुमार पारीक (मंडी डबवाली, सिरसा), ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री हिमांशु जोशी (गुरुग्राम), सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक श्री गोविन्द पारीक, राज. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल पारीक, क्रेडाई, राजस्थान के अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा, पीपीसी की ब्रांड एंबेसडर टीवी अभिनेत्री निशा पारीक, पीपीसी के चीफ पेट्रोन श्री महेश पारीक (सत्व ग्रुप), पेट्रोन श्री सुशील पारीक बोरदा, श्री राजेन्द्र बोहरा (इचलकरंजी), श्री गिरधारीलाल केशोट, श्री संजय पारीक, फाउंडर सर्वश्री रमाकांत पारीक, सुरेश पारीक (साइमन ग्रुप), मनीष जोशी (भीलवाड़ा), रामबाबू पारीक ने किया। कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट का विमोचन भी किया गया।

पारीक प्राइड सेरेमनी के फाउण्डर रमाकांत पारीक ने बताया कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली व वैभवपूर्ण है तथा समाज की अनेकानेक प्रतिभाओं ने अपने कार्यों से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आजादी के पूर्व से लेकर वर्तमान तक योगदान दिया है। आजादी से पूर्व कई रियासतों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हुए समाजबंधुओं ने अपनी कार्य दक्षता का परचम लहराया है, वहीं आजादी प्राप्त करने के लिए हुए स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में पारीक समाज के बन्धु पीछे नहीं रहे है, बल्कि आगे बढ़-चढ़ कर आजादी प्राप्त करने के लिए हुए आंदोलनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पीपीसी की एडवाइजरी कौंसिल के सदस्य सीए पी.पी. पारीक, डॉ. संजय पारीक (जोधपुर), सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. सुभाषचन्द्र पारीक, सेवानिवृत्त आई.आर.एस. श्री डी.एन. पारीक, प्रधान महालेखाकार कार्यालय, राज. के वेलफेयर ऑफिसर श्री विनोद पारीक, डॉ. प्रमोद पारीक, पत्रकार अनिल पारीक (निवाई), संजय आर. बोहरा (हिंगोली, महाराष्ट्र), सहायक आयुक्त आयकर विभाग श्री यशोधर पारीक (जोधपुर), सहायक पुलिस आयुक्त श्री रामगोपाल पारीक (जयपुर), सेंट्रल यूनिवर्सिटी, किशनगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निधि पारीक, कर्नल डॉ. पंकज पारीक, उप शासन सचिव डॉ. पी. डी. पारीक, श्री नेमीचंद पारीक (बीकानेर), सहायक निदेशक अभियोजन श्री अशोक पारीक (जयपुर), राज्य बीमा प्रावधायी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय कुमार पारीक सहित समाज के गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY