Guru Nanak Devji, 550th birth anniversary
Guru Nanak Devji, 550th birth anniversary
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने कहा कि गुरू नानक देव जी महान समाज सुधारक थे। उन्होंने छुआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड़ को दूर कर समाज में आपसी भाईचारे तथा मानव प्रेम का महान संदेश दिया। उन्होंने दया, प्रेम, करूणा और सत्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज को एकता, भ्रातृत्व तथा सौहार्द का रास्ता दिखाने वाले महापुरूष गुरू नानकदेवजी की स्मृति और उनके संदेश को चिरस्थायी बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है। उनके 550वें प्रकाशोत्सव पर 12 से 15 नवम्बर तक सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से निशुल्क बस सेवा, पोकरण एवं कोटा के श्री अगमगढ़ साहिब गुरूद्वारे में विकास कार्य कराने, गुरूनानक स्मृति वन बनाने तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरूनानक पीठ की स्थापना करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं।
गहलोत ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे गुरू नानक देवजी की शिक्षाओं को आत्मसात् कर समाज में सद्भाव कायम रखने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प लें।

LEAVE A REPLY