जयपुर. जयपुर में लगातार बढ़ती सर्दी के बाद अब जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव कर छोटे बच्चों को राहत दी है। गुरुवार को जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर कक्षा पांचवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को सुबह 10 बजे से पहले नहीं बुलाने का आदेश जारी किया है। राजपुरोहित ने आदेश में लिखा कि जो भी स्कूल 10 बजे से पहले छोटे बच्चों को बुलाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हर साल एक अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव होता था। इस बार 17 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। जिसके तहत कक्षा पांचवी तक के बच्चो के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया था। शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल अल सुबह बच्चों को स्कूल बुला रहे थे। पिछले दिनों कुछ अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को स्कूलों की मनमर्जी की शिकायत की गई। लगातार बढ़ती सर्दी के बावजूद भी स्कूलों द्वारा छोटे बच्चों को अलसुबह बुलाया जा रहा है। इसके बाद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर स्कूलों को समय बदलने की बात कही है। ऐसे में अब देखना होगा जिला प्रशासन के आदेशों का प्राइवेट स्कूल कब तक पालन करते हैं।

LEAVE A REPLY