नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में भाजपा के एक नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद शहर में तनाव है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन-चार जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मरने वाले भाजपा नेता का नाम पवन केसरी है, वे इलाहाबाद के फूलपुर के है।
घर के बाहर बदमाशों ने नजदीकी से गोली मारी। गोली मारते ही वे फरार हो गए। बदमाश तीन-चार बताए जाते हैं। घायल अवस्था में पवन केसरी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हत्याकांड की सूचना मिलते ही अस्पताल और घर पर सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। वे बदमाशों को पकड़ने की मांग करने लगे। पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है। फिलहाल हत्यारों और हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।