नई दिल्ली। गरीबी कितना बड़ा अभिशाप है इसका अंदाजा तो वही लगा सकता है जो इन सब को सह चुका हो। देश में सरकार चाहे विकास के कितने ही खोखले दावे करे मगर सच्चाई कुछ और ही है। आंकड़ेबाजी के उलट देश में आज भी गरीबों की स्थिती दयनीय है। गरीब ऐसे काम करने को मजबूर है जो इंसानी दिमाग की सोच से भी परे होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हैदराबाद का जहां ओमान के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पैसे के बल पर एक गरीब लड़की को उसकी चाची से 5 लाख रुपए में खरीद कर शादी कर ली। इस मामले में लड़की के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि तीन महीने में उसकी बेटी की जबरन शादी कर दी गई। इसके लिए छात्रा की चाची को 5 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और उनकी सहमति के बिना उसे ओमान ले जाया गया। लड़की ने मस्कट से अपने माता-पिता को फोन पर कहा कि अगर आप मुझे नहीं बचाएंगे और मुझे यहां से नहीं ले लेंगे, तो मैं मर जाऊंगी।

किशोरी की मां ने उसे वापस लाने में मदद के लिए याचिका दायर की, उसने अपनी बहन और उनके पति पर पैसे के लिए अपनी बेटी का अवैध विवाह करने का आरोप लगाया है। लड़की वापस हैदराबाद लौटना चाहती है। मगर उसकी मां-बाप मजबूर है। लड़की के मां-बाप ने जब उस बुजुर्ग से फोन पर बात की तो उसने कहा कि मैंने 5 लाख रुपए देकर लड़की को खरीदा है। पहले मेरे पैसे वापस लौटाओ तब मैं लड़की को भेजूंगा। यह कोई एक मामला नहीं है देश ऐसे कई अनगिनत मामले जहां पैसे के बल पर लोग गरीब मां-बाप से उनकी लड़कियों को खरीद कर ले जाते हैं। सरकार कब इस ओर ध्यान देगी यह तो पता नहीं। मगर उन गरीब लड़कियों को जिन्दगी नर्क से भी बदतर है जो इस खरीद-फरोख्त के खेल में सूली पर चढ़ती है।

LEAVE A REPLY