जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज (तीसरी डोज) लगवाई।
चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड की प्रथम डोज व इनमे से 76 प्रतिशत लोगों को  द्वितीय डोज लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 40 प्रतिशत से अधिक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को प्रथम डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रिकॉशन डोज के प्रति भी समूह में उत्साह हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है। इस अवसर पर एसएमएस अस्पताल प्राचार्य सुधीर भंडारी, अधीक्षक विनय मल्होत्रा सहित चिकित्साकर्मी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY