जौनपुर। हम सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं। जबकि सपा-कांग्रेस कुछ का साथ कुछ का विकास की बात करती है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। काशी में रोड शो पूरा करने के बाद पीएम जौनपुर में एक जनसभा के बीच पहुंचे और कहा कि हम गायत्री मंत्र बोलते हैं जबकि सपा के लोग गायत्री प्रजापति मंत्र बोलते हैं। भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। यूपी में थाना भी थाना नहीं है। जेल बाहुबलियों के महल बन गए हैं। भारत सरकार ने अब कानून बनाया है, जिसने आपकी जमीन हड़पी है, मकान हड़प लिया है, उसे जेल होगी वो भी 7 साल की। विरोध की राजनीति करने के से आजिज हो चुके लोग मर्यादा खो रहे हैं। उनके पापों को जनता माफ नहीं करेगी। सपा सरकार कहती है कि उनका काम बोलता है, लेकिन उनके कारनामे बोल रहे हैं। आजादी के 70 सालों बाद भी 18 हजार गांवों में अंधेरा था। जिनमें 1500 गांव तो अकेले यूपी के थे। केन्द्र सरकार ने फैसला लिया तो इन गांवों में बिजली पहुंचना शुरू हो गई। गरीब माताओं-बहनों को गैस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। नोटबंदी से बुआ, उनके भतीजे और उनके यार को तकलीफ हो गई। भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मैंने जो वादा किया उसे देश के चौकीदार के तौर पर पूरा निभाऊंगा। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पीएम ने आह्वान किया कि 8 मार्च को मतदान वाले दिन भाजपा और उसके साथियों के निशान पर बटन दबा कर सपा, बसपा और कांग्रेस का पिंडदान कर दीजिए। 11 मार्च को चुनाव नतीजों के बाद 13 मार्च को होली सारे हिंदुस्तान में जमकर मनाएंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY