Arun Jaitley
arun-jaitley

नई दिल्ली। एटीएम से राशि नहीं निकलने और जमा नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पूरे देश में सरकारी और निजी बैंकों के एटीएम में ऐसे ही हालात हो रहे हैं। एटीएम पर लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकांश में या तो पैसा नहीं है या तकनीकी खराबी बताई जा रही है। जिन एटीएम में पैसा मिल रहा है, वहां लम्बी लाइनें लगी हुई है। वहां पर भी पूरे पैसे नहीं मिल रहे हैं। उधर, केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हालात सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं। नोट के साइज की वजह से एटीएम में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसे ठीक होने में 2 से 3 हफ्तों का वक्त लगेगा। इससे पहले जेटली ने 2 से 3 दिन में हालात सामान्य होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय लगातार नोट बदलने की प्रक्रिया पर नजर रख रहा है। हमें इस बात की पहले से आशंका थी कि शुरुआती कुछ दिनों में इस फैसले से परेशानी होगी, क्योंकि देश की 86 प्रतिशत करेंसी बदल रही है। यह एक बहुत बड़ा ऑपरेशन है। जेटली ने कहा कि हमें दुख है कि लोगों को परेशानी हो रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक कर्मचारी सुबह से लेकर देर रात तक काम कर रहे हैं। लोग परेशानी के बावजूद सरकार के फैसले का सहयोग कर रहे हैं। स्टेट बैंक ने पिछले दो दिनों में नोट जमा व बदलने के 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा लेन-देन किए हैं। इसमें 58 लाख से ज्यादा लोग नोट बदल चुके हैं। स्टेट बैंक में 48 हजार करोड़ रुपये अब तक जमा हो चुके हैं।
– बैंकों के बाहर लंबी कतारें
पांच सौ और हजार के नोट बंद किए जाने के बाद शनिवार को भी पुराने नोट बदलवाने और नकदी निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए बैंक खुलने से घंटों पहले से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगीं। घंटों कतारों में खड़े रहने के बाद बैंकों में नकदी की कमी और एटीएम में नोट न होने से मायूस लौट रहे रहे लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया है।

LEAVE A REPLY