खडग़पुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खडग़पुर एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत विद्यार्थी अपने छात्रावास के कमरों का इस्तेमाल उद्यमिता कार्यालय के लिए कर सकेंगे। आईआईटी-खडग़पुर के निदेशक पी.पी. चक्रवर्ती ने संस्थान के 63वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शनिवार को कहा कि इस परियोजना के जरिए विद्यार्थी कम खर्च में कार्यालय खोल सकेंगे। चक्रवर्ती ने कहा, हम नई योजना के साथ आ रहे हैं, जिसके जरिए विद्यार्थी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमी पार्क (स्टेप) में कमरे लेने के बजाय अपने कार्यालय काफी कम खर्च पर अपने छात्रावास के कमरों में खोल सकते हैं।

LEAVE A REPLY