नई दिल्ली। लगता है एआईएडीएमके की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है अभी कुछ ही दिन पहले इस पार्टी के दो धड़े एक हुए थे उसके बाद दूसरे ही दिन दिनाकरण के नेतृत्व में 19 विधायकों ने मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम का विरोध शुरु कर दिया। और अब एआईएडीएमके के नेता नैनर नगेंद्रन सहित 14 अन्य नेता शनिवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। मालूम हो कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के उपमुख्यमंत्री और पार्टी कन्वेनर बनाए जाने के बाद एआईएडीएमके के 19 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही सरकार को दिया जा रहा समर्थन भी वापस ले लिया था।

लगता है अब तमिलनाडू की राजनीति नई करवट लेने लगी है। जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी के नेताओंं में जो मनमुटाव हो रहा है। उसके चलते पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में हाशिए पर जा सकती है। जिससे विरोधी पार्टी को काफी फायदा हो सकता है। पार्टी चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। जिससे विरोेध पार्टियां भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में पीछे नहीं है। आज इन 14 बागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीति क्या रंग बदलती है। यह भी आने वाले समय में पता चल जाएगा।

LEAVE A REPLY