MNS activists are killing workers of UP and Bihar again in Maharashtra

मुम्बई। महाराष्ट्र में फिर राज ठाकरे ने अपनी गुंडागर्दी शुरु कर दी है और उसके कार्यकर्ता उत्तर भारतीयों को फिर निशाना बना रहे हैं दूर-दराज से रोजी रोटी के लिए मुंबई आए उत्तर भारतीयों को सरेआम मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा बूरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है। लोग परेशान है मगर इस पर भी कोई एक्शन लेने की वजह अभी तक सिर्फ राजनीति ही हो रही है। राजठाकरे की एमएनएस के लोग जहां बिहार और यूपी के मजदूर देखते हैं उन्हें मारने लग जाते है। ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में यूपी और बिहार के लोगों से मारपीट करने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग हो रही है।

भाजपा और जेडीयू ने राज्य सरकार से राज ठाकरे की पार्टी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि एमएनएस कार्यकतार्ओं ने सांगली जिले में पिछले दिनों बिहार और यूपी के मजदूरों की पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एमएनएस के गुंडों ने महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल डेवल्पमेंट कॉरपोरेशन में बिहार और यूपी वालों की जगह मराठी युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर मारपीट की है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इन गुंडों को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और उन्होंने मांग की महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में राज ठाकरे से कड़ाई बात करनी चाहिए। महाराष्ट्र में यूपी और बिहारियों के साथ कई वर्षों से यह व्यवहार किया जा रहा है। अब समय आ गया कि देवेंद्र फडनवीस सरकार इस मामले में कड़ा फैसला ले। बिहार भाजपा ने भी सांगली में बिहारियों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है। बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम से बात करेंगे कि एमएनएस के लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कहेंगे।

LEAVE A REPLY