लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार आज गुरुवार शाम पांच बजे थम गया है। हालांकि इससे पहले भाजपा, कांग्रेस-सपा गठबंधन, बसपा समेत सभी सियासी दलों ने पार्टी जीत के लिए अपनी ताकत लगा दी है। पीएम मोदी समेत सभी पार्टियों के स्टारक प्रचारकों ने जमकर चुनावी सभाएं की तो एक-दूसरे पर जवाबी हमले करने से भी नहीं चूके। प्रथम चरण के मतदान के दौरान राम-मंदिर, लव जेहाद, कानून व्यवस्था, घोटाले-भ्रष्टाचार, दंगा-फसाद जैसे कई मुद्दे उछले। प्रथम चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसमें पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। आज भी सभी दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने तीन से पांच क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की। सीएम अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, चौधरी अजीत सिंह समेत कई नेताओं की चुनावी सभाएं हुई।

LEAVE A REPLY