BJP women workers on the streets protest against Rahul's statement

नई दिल्ली। राहुल आजकर गुजरात दौरे पर हैं और वे लगातार आगामी विधानसभा चुनावों कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग, रैली और कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और रोज नए-नए तीर भाजपा पर चला रहे हैं अब गुजरात में उन्होंने आरएसएस की महिलाओं के लिए जो बयान दिया था उससे विवाद खड़ा हो गया है। और गुजरात में चुनावी घमासान मच गया है। गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आई हैं। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने राहुल के कटआउट को साड़ी पहना कर उसका सोलह श्रृंगार तक कर दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरएसएस और महिलाओं की ड्रेस पर टिप्पणी की थी।

महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने राहुल से माफी मांगने को कहा था और पूछा था कि, ‘क्या वो महिलाओं का शरीर और कपड़ा ही देखते हैं। क्या वो सिर्फ यही देखते हैं कि महिलाओं ने क्या पहना है क्या नहीं पहना है।’ आनंदीबेन ने कहा था कि राहुल का बयान महिलाओं का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी से उनके दिए बयान पर माफी मांगने की बात भी कही थी। और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो गुजरात की महिलाएं एकजुट होकर उनके खिलाफ अभियान चलाएंगी और कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में एक भी सीट पर जीत का स्वाद नहीं चख पाएगी।

LEAVE A REPLY