avaidh khanan

नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: ने एम्स के सर्जरी विभाग में निविदाएं देने में कथित अनियमितताओं का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने एम्स के अपर डिवीजन क्लर्क नरेश कुमार और एक निजी फर्म एच एस एंटरप्राइजेज की मालिक चांदनी झट्टा के खिलाफ 24 .17 लाख रुपये से अधिक की 17 निविदाएं मंजूर करने में कथित भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया। एच एस एंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि जगमोहन ऋषि के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ।

एम्स के तत्कालीन मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने 19 मई 2014 को सीबीआई को दी अपनी रिपोर्ट में भी एच एस एंटरप्राइजेज पर आरोप लगाए थे। सीबीआई ने हाल में दर्ज अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 2013 . 14 में, एम्स के सर्जरी विभाग के स्टोर आफिस ने दर निरीक्षण के जरिये कुल 27 आपूर्ति आर्डर दिये। सीबीआई की जांच में पाया गया कि एच एस एंटरप्राइजेज एक प्रोपराइटरी फर्म है जिसका डिफेंस कालोनी में कार्यालय है।

LEAVE A REPLY