पटना। बिहार में महागठबंदन में उपजे विवाद के बीच लालू के करीबी शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश का भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस महज ढोंग है। उन्होंने कहा, मैं नीतीश कुमार को 40 वर्ष से जानता हूं। वह कितने दूध के धुले हैं, मैं जानता हूं। अगर भेद खुला तो गड़े मुर्दे उखड़ेंगे और बात दूर तक जाएगी। तिवारी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद का पक्ष लेते हुए कहा कि महागठबंधन बचाना केवल लालू की जिम्मेदारी नहीं है। महागठबंधन बचाना नीतीश की भी जिम्मेदारी है। जद (यू) द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद पर लगे आरोपों का जवाब मांगने पर पूर्व सांसद ने कहा, जद (यू) के प्रवक्ता बोल रहे हैं कि तेजस्वी सभी आरोपों का जवाब दें। नीतीश अदालत हैं क्या? क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनको आउटसोर्स किया है? आरोपों के जवाब के लिए अदालत है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सभी आरोपों का जवाब पटना में 27 अगस्त को होने वाली रैली में देंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पिछले विधानसभा में महागठबंधन को वोट दिया है, वे कहीं से तेजस्वी को दोषी नहीं मानते।

LEAVE A REPLY