लखनऊ। यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता के सामने लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी किया है। आज सपा कार्यालय में जारी घोषणा पत्र समारोह में अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले घोषणा पत्र के सभी वादे हमें पूरे किए हैं। जो वादे नहीं किए थे, वे भी निभाए। नए घोषणा पत्र में कहा कि हमारी सरकार आई तो एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। किसान बीमा योजना भी हमारी प्राथमिकता सूची में है। प्रतिबद्धता लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता के साथ विकास का संतुलन रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 1090 वुमेन पावरलाइन, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास आदि योजनाओं को अधिक मजबूती से चलाया जाएगा। किसान कोष बनाया जाएगा, जिसमें किसानों को खाद,बीज वितरण की सुविधा दीजाएगी। लोगों को लैपटॉप के साथ ही स्मार्ट फ ोन देंगे। गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिए जाएंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाने के साथ महिलाओं को रोडवेज बस में पचास प्रतिशत छूट का ऐलान किया है। मजदूरों को रियायती दर पर मिड डे मील का भी प्रस्ताव है। अखिलेश ने आगरा, कानपुर व मेरठ में मेट्रो और लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस का वादा किया। निर्बल आय वर्ग को मुफ्त इलाज तथा बुज़ुर्गों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा किया। अखिलेश यादव ने पिछली मायावती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लखनऊ तथा अन्य जगहों पर बड़े-बड़े हाथी लगे हुए हैं। सालों से ऐसे ही हैं। हमारे दस काम जनता गिना देंगी, लेकिन पत्थर लगाने वाली सरकार ने क्या काम किया, यह कोई गिना नहीं सकता।

LEAVE A REPLY