नई दिल्ली। लियोनेल मैसी ने रियल मैड्रिड के खिलाफ खेलते हुए बार्सिलोना के लिए अपने 500 गोल पूरे कर लिए। मैसी के 500वें गोल की बदौलत बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया दिया। साथ ही बार्सिलोना नंबर एक टीम बन गई। वहीं ला-लीगा में बार्सिलोना की टीम टॉप पर पहुंच गई है। अपनी टीम को जीत दिलाकर मैसी ने इसे यादगार बना दिया। एक समय सब्सीट्यूट जेम्स रॉड्रिगुएज ने मैच के आखिरी पलों में रियल मैड्रिड के लिए बराबरी का गोल दागा। एक बार तो स्कोर 2-2 से बराबर हो गया था। जब ऐसा लगने लगा कि मैच ड्रॉ होगा, तभी मैसी के गोल ने मैच का पासा पलट दिया। रॉड्रिगुएज ने 85वें मिनट ने बराबरी का गोल दागा और मैसी ने 90+2वें मिनट में विजयी गोल दिया। इस मैच में रियल मैड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर पाए। इससे पहले मैच के 27वें मिनट में रियल मैड्रिड ने मैच में 1-0 की बढ़त बनाई थी। मैच के बाद ला लीगा में दोनों टीमों के प्वॉइंट 75 ही हैं, लेकिन गोल के हिसाब से बार्सिलोना नंबर-1 टीम बन गई है।

LEAVE A REPLY