युवक को बंधक बनाकर परिजनों से 20 लाख रुपए की थी डिमांड

पुलिस ने आरोपियों के घर से युवक का मोबाइल, बाइक और कपड़े किए बरामद

लेकिन युवक का अभी तक नहीं लगा सुराग

चौमूं। कालाडेरा थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में शुक्रवार शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गोविंदगढ़ सीओ राजेश ढाका के सुपरविजन में कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया था। जिस पर पुलिस की दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए युवक का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक रामस्वरूप जाट जोबनेर हिंगोनिया इलाके के लोहरवाड़ा गांव का निवासी हैं। कालाडेरा के घिनोई आरोपी प्रकाश यादव व सांवरमल यादव ने अपहरण करके रामस्वरूप जाट को बंधक बना लिया था और परिजनों को फोन करके 20 लाख रुपयों की डिमांड की गई थी। और रुपए नहीं देने पर जिंदा जलाने की धमकी देने का एक ऑडियो भी सामने आया था। जिस ऑडियो में युवक के परिजनों से रुपयों की डिमांड की गई थी और रुपैया नहीं देने पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों के घर से युवक रामस्वरूप जाट के पेंट-शर्ट जैकेट व मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है। हालांकि जिस युवक रामस्वरूप जाट का अपहरण हुआ था, उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश यादव (35) पुत्र फूलचंद यादव निवासी घिनोई कालाडेरा व सांवरमल यादव (27) पुत्र रामेश्वर यादव निवासी मुंडिया कालाडेरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। लापता युवक रामस्वरूप जाट की पुलिस तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY