जयपुर। केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। सभी दलों ने प्रत्याशी चयन के साथ कार्यकर्ताओं को मुस्तैद कर दिया है। भाजपा राजस्थान की ओर से जयपुर शहर के पार्षदों की बैठक में सभी पार्षदों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने पार्षदों से कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।

देशहित में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना आवश्यक है। इसके लिए पार्षदों पर बड़ी जिम्मेदारी है। पार्षद अपने क्षेत्र के सभी समाजों के प्रमुख लोगों से सम्पर्क करेंगे और पार्टी व मोदी सरकार की नीति व रीति से अवगत कराए। साथ ही 18 से 22 साल के मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धि बताएं। जयपुर शहर के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता दस परिवारों से लगातार सम्पर्क करे। बैठक को शहर जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY