– कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगे दर्शन

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन अब भक्त सोमवार से कर सकेंगे। मंदिर को कोरोना गाइडलाइन के साथ भगवान के दर्शन के लिए 17 दिन बाद फिर से खोला जा रहा है। यह फैसला जिला कलेक्टर ने मंदिर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के के बाद किया। आज दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे थे।
कलेक्टर और जिला प्रशासन ने आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में कोरोना गाइड लाइन से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट से श्रद्धालुओं से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी जानी।
इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत महाराज नरेश पुरी जी से भी मुलाकात की। इस पर जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालु एवं कस्बे वासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील भी की।
व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों के लिए सुझाव के बाद प्रशासन ने मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाएं देखी इसके बाद जिला कलेक्टर ने सोमवार को मंदिर खोलने के लिए आश्वस्त किया। वहीं व्यापार मंडल एवं कस्बे वासियों 17 दिन बाद मंदिर खुलवाने को लेकर राज्यसभा सांसद का जगह-जगह स्वागत किया और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
प्रशासन के कहने पर व्यापार मंडल ने 10 प्रतिनिधि को बालाजी कस्बे में व्यवस्था देखने के लिए दिया है जो पुलिस प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट के गार्ड के साथ व्यवस्था को संभालेंगे। सिकराय उपखंड अधिकारी रंजीत गोदारा के आग्रह पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत जी महाराज नरेश पूरी जी ने व्यवस्था संभालने के लिए दस होमगार्डों की राशि ट्रस्ट की ओर से वहन करने को कहा।
– मंदिर खुलने और बंद होने का समय
सोमवार से मंदिर खुल जाएगा इस दौरान मंदिर खुलने का समय 7 बजे का रहेगा और शाम 7 बजे मंदिर बंद कर दिया जाएगा। बालाजी महाराज के दर्शन करने वाले लोगों को प्रोटोकाॅल के तहत दर्शन होंगे। वहीं सभी दर्शनार्थियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा और सर्टिफिकेट साथ लाना जरूरी होगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY