Bengaluru : India's Ravindra Jadeja celebrates the wicket of South Africa's Kagiso Rabada during the 1st day of 2nd test match at Chinnaswamy stadium in Bengaluru on Saturday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI11_14_2015_000216B)

कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक मैच का निलंबन पाने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। श्रीलंका के खिलाफ भारत अपना तीसरा टेस्ट मैच शनिवार को पल्लेकेले में खेलेगा। कोलंबो में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जडेजा ने मंगलवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हरफनमौला खिलाडय़िों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। जडेजा को कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के एक खिलाड़ी के साथ किए गए दुव्र्यवहार के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, अखिल भारतीय चयन समिति ने मंगलवार को तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को शामिल करने का फैसला किया है। यह टेस्ट मैच 12 अगस्त को पल्लेकेले अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद।

LEAVE A REPLY