Logistics facilities

नयी दिल्ली : देश में निर्यात संवर्धन और आर्थिक वृद्धि की दृष्टि से माल पहुंचाने की अच्छी लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के मामले में गुजरात अव्वल राज्य है। वाणिज्य मंत्रालय की आज जारी एक रपट में यह निष्कर्ष सामने आया है।वाणिज्य मंत्रालय की रपट के मुताबिक “लीड्स”( विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता) सूचकांक के अनुसार गुजरात 22 राज्यों के बीच प्रथम स्थान और जम्मू-कश्मीर अंतिम स्थान पर है। नीचे से दूसरा स्थान बिहार का है।यह रपट परामर्श सेवा कंपनी डेलायट की मदद से तैयार की गई और इसका उद्देश्य माल परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए नीति निर्माण करना है।

इस रपट में दूसरे पायदान पर पंजाब, उसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र को रखा गया है।इस सूचकांक को तैयार करने में बुनियादी ढांचा, सेवाओं की गुणवत्ता, विनियामक प्रक्रियाओं और माल की सुरक्षा जैसी आठ कसौटियों के आधार पर रैंकिंग की गई है।केंद्र शासित राज्यों में लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से पहला स्थान दमन और दीव और उसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ को स्थान दिया गया है।

उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह रपट देश भर में लॉजिस्टिक्स सुविधाओं की बाधाओं और सहूलियतों के बारे में लॉजिस्टिक्स सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों की राय को दर्शाती है। यह समस्याओं की पहचान का एक उपयोग शुरुआती मुकाम बताने वाली भी है।

LEAVE A REPLY