Presidential-election

नयी दिल्ली : अमेरिकी टेलीविजन और मनोरंजन जगत की नामी शख्सियत ओपरा विनफ्रे के गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में दिए भाषण के बाद 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी संभावित उम्मीदवारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। संभवत: जनता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से खुश नहीं है और ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के संदर्भ में ओपरा विन्फ्रे की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2012के चुनाव अभियान (आईओवा) के निदेशक ब्रैड एंडरसन ने कहा, ‘‘देखिए, यह सब बेकार की बातें हैं।’’ हालांकि उन्होंने ओपरा के चुनाव में खड़े होने के विचार का समर्थन किया, जो यह भी संकेत देता है कि ट्रंप की उम्मीदवारी ने राजनीतिक मानदंड कैसे बदल दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय, राजनीति हास्यास्पद है।’’ हॉलीवुड में अपने बेहतरीन योगदान के लिए ओपरा विनफ्रे को 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में ‘सेसिल बी डी मिले’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हासिल करने वाली वह पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन के 2008 में न्यू हैम्पशायर में राष्ट्रपति चुनाव के प्राइमरी का नेतृत्व करने वाली लिज़ पर्डी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें उनके जैसी कई और आदर्श शख्सियतों की आवश्यकता है, जो महिलाओं से बात कर उनमें आशा की लौ जगाने की कोशिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY