Cecil B.D. Mile

नयी दिल्ली:  हॉलीवुड में बेहतरीन योगदान के लिए ओपरा विनफ्रे को 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में ‘सेसिल बी डी मिले’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हासिल करने वाली वह पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला हैं।इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1952 में की गई थी और यह सम्मान हासिल करने वाली ओपरा (63) 15 वीं महिला हैं।ओपरा ने पुरस्कार लेते हुए अपने भाषण में हॉलीवुड में जारी यौन उत्पीड़न की बहस को आगे बढ़ाया और कहा कि मामले में मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के हार्वे वेन्सटेन से जुड़े यौन शोषण के मामले का पर्दाफाश किया था जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर #मी टू और #टाइम्सअप पहल की शुरुआत हुई थी।ओपरा ने मीडिया की घेराबंदी की जाने की बात को मानते हुए कहा कि अब ऐसा माहौल है जहां महिलाओं को #मी टू बोलने का अधिकार है और पुरुष सुन रहे हैं।’’ ओपरा ने कहा कि यह लड़ाई हॉलीवुड तक सीमित नहीं है और कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी लेकिन उनके नाम कभी सामने नहीं आ पाएंगे।

मोशन पिक्चर/ड्रामा गोल्डन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार जीतने वाली फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हॉलीवुड में पेश किए गए महिला एकीकरण के उदाहरण की सराहना की।फ्रांसिस को यह पुरस्कार ‘‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मीजूरी’’ में उनकी अदाकारी के लिए दिया गया।

LEAVE A REPLY