Karani army warns Bhansali about Padmavati, appeals to interfere with Prime Minister

जयपुर। फिल्म पद्मावती का ट्रेलर जारी हो चुका है और अब राजपूत समाज भी इसके विरोध में मुखर हो चुका है गौरतलब है कि पद्मावती की जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों ने सेट पर तोड़फोड़ और भंसाली के साथ मारपीट की थी। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अब पद्मावती का ट्रेलर रिलीज होते हुए विरोध के सुर फिर से मुखर होने लगे हैं। मंगलवार को जारी ट्रेलर के बाद राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए फिल्म को नहीं रिलीज करने की बात कही है।

इस वीडियो में गोगामेड़ी ने संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की है। यही नहीं गोगामेड़ी ने कहा कि फिल्म के निर्देशक आईएसआईएस व दाउद के ईशारे पर काम कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी दखल देने की मांग की है। गौरतलब है कि पद्मावती की शूटिंग के दौरान भी जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में फिल्म क्रू के साथ मारपीट की गई थी व सेट को भी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद फिल्म की शूटिंग जयपुर में नहीं हो सकी थी। फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण व अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी वर्ष एक दिसंबर को रिलीज हो रही है। मंगलवार को जारी इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को बीते 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।

LEAVE A REPLY