जयपुर। करणी सेना के राष्टÓीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के मणिकणिर्का फिल्म को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। गोगामेडी ने चेताया है कि जब तक करणी सेना को यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी तब तक इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा और इस फिल्म का हश्र भी पदमावत की तरह होगा। गोगामेडी के इस बयान के बाद फिल्म की अभिनेत्री कंगना रानौत ने भी करारा जवाब दिया है।
रानौत ने भी चेताते हुए कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है और ना ही हार मानने वाले हैं। मैं भी राजपूत हूं। धमकी देने वाले को एक-एक को नष्ट कर दूंगी। करणी सेना ने कहा है कि वे इस फिल्म को देखे बिना इसे रिलीज नहीं होने देंगे। सिनेमाघरों में तोडफोड करेंगे और इस फिल्म को राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में रिलीज नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया है। आरोप है कि ब्रिटिश अफसर के साथ अफेयर दिखाए गए हैं। एक गाने में रानी लक्ष्मीबाई को डांस करते दिखाया है, जो राजपूत समाज की आन-बान-शान के खिलाफ है।