Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में रिफाइनरी को लेकर मंगलवार को राजस्थान सरकार और एचपीसीएल कंपनी के बीच हुए एमओयू पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। बुधवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से मुखातिब होकर अशोक गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी लगाने में भाजपा सरकार ने देरी की है। इससे राजस्थान और राजस्थान की जनता को खासा नुकसान पहुंचा है। इसके लिए जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगी। गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल की देरी से प्रदेश को जो हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, उसका जवाब कौन देगा। सरकार एमओयू की बात कर रही है, लेकिन फायदा कैसे होगा, इस बारे में कुछ नहीं बताया है। गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तो कभी भी नीयत रिफाइनरी लगाने की नहीं रही है। यह रिफाइनरी ओएनजीसी को लगानी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने मेन्यूपेलेट किया है। कांग्रेस राज में रिफाइनरी लगाने की पहल की थी, जिसे भाजपा सरकार ने आकर लटका दिया। अगर यह पहले ही काम हो जाता तो हजारों लोगों को रोजगार मिलता और सरकार को अरबों रुपए का राजस्व होता, वो अलग। अब जो एमओयू किया है, वो भी सही नहीं है। कब से कितना लाभ मिलेगा, उस बारे में कोई खुलास सरकार ने नहीं किया है।

LEAVE A REPLY