dancing talent Grand Finale
Grand finale
जयपुर. शहर के डांसिंग टैंलेंट को निखारने, प्लेटफॉर्म देने के मकसद को लेकर जयपुर राइजिंग स्टार सोश्यल इवेंट में जुटा है। इस ग्रुप के जरिए कॉर्पोरेट इवेंट काफी करा चुके हैं। अब यह ग्रुप सोश्यल इवेंट पर अधिक फोकस कर रहा है। इस कड़ी में ष्जयपुर राइजिंग स्टारष् के जरिए शहर के बच्चों का टैलेंट निखारा जा रहा है। केईसी ग्रुप की एमडी, ऋचा एस. चंडेल ने आज एक प्रेस कॉन्फे्रंस में पत्रकारों को बताया । उन्होंने आगे बताया कि विमन एम्पॉवरमेंट और बच्चों के लिए आगामी दिनों में कई इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को टैलंट हंट रियलिटी शोज के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए वर्कशॉप्स भी की जाएंगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ बच्चों के टैलेंट को दिशा देंगे। इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा।
ष्जयपुर राइजिंग स्टारष् का ग्रैंड फिनाले 3 सितम्बर को महाराणा प्रताप सभागार में शाम 6 बजे होगा। इसमें सभी 40 फाइनलिस्ट हिप-होप, कंटेम्प्रेरेरी, बॉलीवुड, इंडियन क्लासिकल, बें्रकिंग, कटिंग, पॉपिंग विभिन्न शैलियों के डांस फार्म को सुर-लय और ताल के साथ परफोर्म करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि गत 29 अगस्त को जवाहर कला केन्द्र में हुए ऑडिशन में 40 कलाकार फाइनल के लिए सलेक्ट हुए थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इन्कम टैक्स कमिश्नर रोली सिंह होंगी। कार्यक्रम में आईएएस सुबोध अग्रवाल और एडिशनल कमिश्नर (इन्कम टैक्स) एस.एल.चंडेल भी मौजूद होंगे।
ऋचा एस. चंडेल ने आगे बताया कि ष्जयपुर राइजिंग स्टारष् के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को नकद प्राइज भी दिए जाएंगे। प्रथम विनर को 51,000 हजार रुपए, द्वितीय को 21,000 हजार रुपए और तृतीय विनर को 11,000 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा एक हरफनमौला बच्चे को राइजिंग स्टार अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।

LEAVE A REPLY