rbi
rbi

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं कि अब सभी सरकारी बैंकों सहित चुनिंदा निजी बैंक 25 मार्च से एक अप्रेल तक लगातार खुले रहेंगे। इस संबंध में आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन दिनों यहां सामान्य दिनों की तरह कामकाज होता रहेगा। आरबीआई का इस आदेश के पीछे मकसद वित्त वर्ष 2017 की समाप्ति के दौरान जमा होने वाले कर और विभिन्न सरकारी शुल्कों व चालानों को समय पर जमा कराने में आमजन की मदद करना है। ऐसे में अब लोग शनिवार, रविवार या अन्य सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में भी बैंकों में पहुंचकर अपना कामकाज निपटा सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया कि इन सभी दिवसों में सरकारी कामकाज का संचालन करने वाले आरबीआई के सभी संबंधित विभाग भी खुले रहेंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY