Jaipur, heavy rain, water-water, rain, two inch jaipur
Jaipur, heavy rain, water-water, rain, two inch jaipur

जयपुर। आधा सावन बीतने के बाद जयपुर में मानसून सक्रिय हुआ है। गत एक सप्ताह से हर रोज कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। रविवार को जयपुर में तेज बारिश हुई। सुबह बारह बजे हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर मानसून ऐसा सक्रिय हुआ कि पूरे शहर में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई।

तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं सड़कें दरिया बन गई। तेज बारिश से आमागढ़ कच्ची बस्ती से सटी पहाड़ी की एक बड़ी चट्टान खिसक गई, जिसके पत्थर कुछ मकानों पर गिर पड़े। अचानक हुए इस हादसे की चपेट में एक दर्जन से लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस व प्रशासन चट्टानों को हटाने में लगा है, साथ ही पहाड़ी के नजदीक मकानों से लोगों को हटाया है।

उधर, तेज बारिश से शहर के परकोटे, बनीपार्क, सी-स्कीम, हरमाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर आदि इलाकों में पानी भर गया। कच्ची बस्तियों में जलभराव होने से लोगों की सांसें फूल गई है। शाम तक रुक-रुक हल्की बारिश का दौर चल रहा है। मौसम खुशनुमा हो गया है। आकाश में काले बादल अभी भी छाए हैं, जिससे लग रहा है कि बारिश का दौर फिर हो सकता है। आधे सावन के बाद सक्रिय हुए मानसून से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

LEAVE A REPLY