सियोल। दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार सैमसंग कंपनी के समूह चीफ जे.वाई.ली को रिश्वत देने के आरोप में शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ली को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में पकड़ा है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ ली सियोल के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि दो कंपनियों के विलय कराने के लिए ली सरकार का समर्थन लेने के लिए राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई और उनके मित्र को 3.6 करोड़ डॉलर की घूस देने का प्रयास किया। हाल ही राष्ट्रपति पर चले महाभियोग से भी यह मामला जुड़ा है। पुलिस ली के खिलाफ गबन, विदेशों में संपत्तियां छुपाने, झूंठे तथ्य देने के आरोपों की भी जांच कर रही है। इस मामले में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसीडेंट पार्क सांग-जिन को भी अरेस्ट करने की मांग कोर्ट से की गई थी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की इस मांग को मंजूर नहीं किया। उधर, ली की गिरफ्तारी और सैमसंग कंपनी पर आए इस संकट के बाद से ही कंपनी शेयरों में गिरावट का माहौल है। सैमसंग समूह की कंपनियों के शेयर एक से तीन फीसदी गिरे हैं। उधर, सैमसंग अपने चीफ को छुड़ाने के प्रयास में लग गई है। ली की गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती देने और उनकी बेल कराने की मांग कोर्ट से की जाएगी। कंपनी का विश्वास है कि आने वाले समय में कोर्ट सुनवाई के दौरान सच्चाई सामने आ जाएगी। हमें कोई रिश्वत नहीं दी है।

LEAVE A REPLY