नई दिल्ली। ऑटो मोबाइल सेक्टर से जुड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी और बजाज का 8 साल पुराना रिश्ता अब टूट रहा है। दोनों कंपनियां अब नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से एक दूसरे से अलग हो रही है। इस संबंध में दोनों ही कंपनियों ने बिक्री खत्म करने का फैसला कर लिया है। इस फैसले के तहत अब एक अप्रेल से कावासाकी मोटरसाइकिल को इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लि. बेचेगी। वहीं ऐफ्टर सेल सर्विस भी उपलब्ध कराएगी। बता दें कावासाकी ने इंडिया कावासाकी मोटर्स प्रा. लि. की स्थापना अपने नेटवर्क के जरिए जुलाई 2010 में ही कर ली थी। बजाज और कावासाकी भारत के बाहर अपने इस संयुक्त रिलेशनशिप को जारी रखेंगे। बजाज ऑटो ने वर्ष 2009 में अपने प्रोबाइकिंग डिविजन नेटवर्क के माध्यम से कावासाकी मोटरसाइकिल की सेल और ऐफ्टर सेल सर्विस के लिए कावासाकी से समझौता किया था। वर्ष 2012 में कावासाकी बजाज ने अपने पहले प्रोडक्ट 200 डयूक को लॉच किया। भारत में वर्तमान में ड्यूक और आरसी मॉडल 300 से ज्यादा केटीएम डीलरशिप के जरिए 5 मॉडलों में उपलब्ध हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY