China Dalai Lama
China Dalai Lama

नई दिल्ली। दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन अब पूरी तरह बौखला गया है। चीन ने एक बार फिर भारत को उसी की भाषा में जवाब देने की धमकी दी है। दलाई लामा की यात्रा को लेकर चीन के सरकारी मीडिया ने अपनी भड़ास निकाली। चीन के अंग्रेजी अखबार चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारत गंदी राजनीति पर उतारु है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के बयान अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा, का जवाब देते हुए लिखा कि उनका बयान बेमतलब का है। चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन न करना और मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर सुरक्षा परिषद में वीटो किया। ऐसे में भारत दलाई लामा को कूटनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। अखबार ने अपने संपदाकीय में अरुणाचल को भारत का गैर कानूनी कब्जे वाला क्षेत्र बताया। तिब्बत भी चीन का अखंड हिस्सा है। जिस तरह ताइवान और अन्य इलाके। रिजिजू इतिहास का अध्ययन करे चीन की आंतरिक वजह से ब्रिटिश साम्राज्य ने उसे भारत में मिलाया। चीन मैकमोहन लाइन व अरुणाचल प्रदेश को अपनी ओर से मान्यता नहीं देता है। चीनी अखबरों के ये संपादकीय दलाई लामा की यात्रा के बाद बीजिंग में तैनात भारतीय राजदूत को तलब करने के बाद सामने आए। इधर दलाई लामा ने अरुणाचल के डिरांग में एक मॉनेस्ट्री का विधिवत उदघाटन किया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY