जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के बीच मनमुटाव व विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने बुधवार को भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में एक परिवाद जालूपुरा थानाधिकारी को सौंपा। विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने परिवाद में बताया कि भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा एक नम्बर टीम राजस्थान के नाम से संचालित है। इस नम्बर से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। इस नम्बर से ही प्रदेश भाजपा आईटी विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय के समस्त संदेश, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को भेजे जाते हैं। इसी नम्बर (टीम राजस्थान) को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक रुप से जारी भी किया हुआ है। हाल इस 20 मई व उसके बाद अनेक मर्तबा मेरे खिलाफ आपत्तिजनक संदेश-खबरें डाले गए। प्रमुख समाचार पत्रों के नाम लेकर यह खबरें शेयर की गई, जबकि ऐसी कोई खबरें किसी भी अखबार में नहीं छपी थी। जाहिर है कि ये गलत तथ्यों पर मेरे खिलाफ झूंठी सूचनाएं दी जा रही है। इसमें भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ की लिप्तता है। यह प्रकोष्ठ व टीम राजस्थान
जनमानस में मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी व बनावटी तौर पर जारी किए गए। इस मामले में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ को प्रारंभ से ही इस मामले में जानकारी है कि यह उन्हें सदोष हानि पहुंचाने, स्वयं को सदोष लाभ पहुंचाने, मुझे अपमानित कर मेरी छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जारी किए गए। गत वर्ष भी होली समारोह में शामिल होने के दौरान मेरी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। तिवाड़ी ने परिवार में बताया कि उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य इस व्हाट्सअप नम्बर (टीम राजस्थान) द्वारा आपराधिक संदेश जारी कर एक आपराधिक कृत्य किया है। ऐसे में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए तिवाड़ी ने बताया कि एक प्रकार से यह नम्बर व भाजपा कार्यालय चरित्र हनन की राजनीति का अड्डा बन गया है। अंर्तराज्यीय जल विवाद निराकरण समिति अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा के आरोपों के संबंध में तिवाड़ी ने कहा कि इस मामले में अब कोर्ट में ही जवाब दिया जाएगा। किसी ऐरे-गैरे को ऐसे जवाब नहीं दिया जाता।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY