जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 6 जून की सुबह सामने आया दर्दनाक हादसा पुलिसियां तंत्र की ढिलाई का एक ताजा उदाहरण बनकर सामने आया है। नावा से नमक के कट्टों को भरकर ओवरलोड हुआ यह ट्रोला जयपुर सीकर राजमार्ग पर हरमाड़ा थाने से लेकर कमिश्नर मुख्यालय को पार कर पृथ्वीराज रोड चौमूं हाउस तक आ गया। जहां उसने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। इस दौरान उसने 8 थानों के इलाके को पार किया। लेकिन किसी भी थाना इलाके में मुस्तैद पुलिस के चेतक गश्ती दल ने उसे नहीं रोका। जिससे यह ट्रोला चौमूूं हाऊस सर्किल पर अनियंत्रत होकर कार पर पलट गया था। जिससे कार में सवार लक्ष्मीनारायणपुरी निवासी ज्वैलरी कारोबारी राहुल उर्फ केशव शर्मा उसकी भावी जीवन संगिनी रोशनी सहित 5 जने दबकर मर गए थे। यदि समय रहते पुलिस उसे नाके पार करने से रोक लेती तो इस हादसे में दो परिवारों को अपने बच्चों को नहीं खोना पड़ता। हालांकि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अब तक दुर्घटना पर रोकथाम करने के लिए संबंधित थानों को जिम्मेदार बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। अब देखना है कि पुलिस मामले में पुलिस संबंधित थानों के मुखियाओं व उसमें मौजूद लापवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं।

1 COMMENT

  1. बहुत ही दर्दनाक खबर है
    प्रभु सबकी रक्षा करे

LEAVE A REPLY