Pok

नयी दिल्ली :  सरकार ने आज कहा कि चीन की सहायता से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: में सिंधु नदी पर छह बांधों को निर्माण कर रहा है और इस बारे में दोनों देशों के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आज लोकसभा में राहुल कासवां के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘उपलब्ध सूचना के अनुसार पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सिंध नदी पर छह बांधों का निर्माण कर रहा है। इन परियोजनाओं के लिए चीन द्वारा सहायता दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि भारत का यह स्पष्ट रुख रहा है कि यह क्षेत्र पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है और वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है। मंत्री ने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए पाकिस्तान और चीन दोनों को पत्र लिखे हैं। सरकार अपने रुख पर कायम है।

LEAVE A REPLY