rss ghosh vahini

jaipur. दो वर्ष तक चले अनुसुचित जाति, जनजाति, ग्रामीण, कामकाजी, युवा एवं घरेलू महिलाओ के व्यापक सर्वेक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार हुई है जिस पर गहन चिंतन के आधार पर सभी संगठन अपने-अपने क्षेत्र मे भविष्य मे कार्य करेंगे। विशेषकर समुद्री सीमा एवं स्थलीय सीमा के प्रश्नो जैसे सुरक्षा , विकास , पलायन, रोजगार आदि विषयो पर भी विशेष चिंतन होगा । पर्यावरण, जल संकट , युवाओ मे कार्य विस्तार, नई पीढ़ी मे संस्कार आदि विषयो का पिछली बैठक मे चिंतन किया था। इस संबंध मे सभी संगठन अपने विशेष प्रयोग, उपलब्धियों की भी जानकारी देंगे । यह जानकारी शुक्रवार को माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर मे आयोजित प्रेस वार्ता मे संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने 7 से 9 सितम्बर तक पुष्कर मे आयोजित होने वाली संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक की भूमिका रखते हुये कही।
तीन दिनो तक चलने वाली संघ की इस अखिल भारतीय बैठक मे संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह सुरेश जोशी सहित संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं 35 संगठनो के 200 से अधिक राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे ।

LEAVE A REPLY