जयपुर। करणी सेना के सीकर जिले के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने के मामले में एसपी को ज्ञापन देने गए करणी सेना के कार्यकर्ता अधिक्षक के नहीं मिलने से आक्रोशित हो गए और उन्होंने एसपी कार्यालय के गेट पर ज्ञापन को जलाकर नारेबाजी की। करणी सेना के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर आईजी रेंज जयपुर से मिलने के लिए जयपुर आएंगे। कार्यकर्ताओं के कहना है कि अगर तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो करणी सेना और राजपूत संगठन उग्र आन्दोलन करेंगे। गौरतलब है कि करणी सेना के सीकर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ सीकर शहर के बस डिपो के तिराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे वे उस समय अपनी इनोवा कार में बैठ हुए इंतजार कर रहे थे।

तभी आठ से दस युवक आए और उन्होंने उन पर हमला बोल दिया। साथ ही पत्थर बाजी भी कि जिससे उनकी कार इनोवा के शीशे टूट गए और उन्हें कुछ चोटें भी आई। यह सब देख जब लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर भाग गए और भागते-भागते अपनी स्कूटी वहीं पर छोड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। मगर मारपीट के शिकार प्रताप सिंह राठौड़ का कहना है कि घटना के बाद हमलावरों की पहचान करने के बाद भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसलिए हम एसपी को ज्ञापन देने गए थे लेकिन उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर दिया जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और बिना भेदभाव के कार्य करने के उद्देश्य पर संदेह होता है।

LEAVE A REPLY