- Gao-smuggling gang, gangawar, two gangsters, murders, cow-smugglers, Rajasthan, Mewat, Gau-smuggler gangawar, latest crime news, Rajasthan Crime News

– गौ-तस्करी के पैसों के बंटवारे को लेकर बैठे थे मेवात के दो गिरोह के सदस्य, विवाद बढऩे पर एक-दूसरे पर चलाई गोलियां
जयपुर। राजस्थान में गौ-तस्करी, हथियार खरीद-फरोख्त, अपहरण-फिरौती और लूटपात जैसे संगठित अपराधों के लिए कुख्यात भरतपुर का मेवात क्षेत्र सोमवार रात आपनी गैंगवार में दहल उठा। गौ-तस्करी में लिप्त दो गिरोहों के सदस्यों में पैसों की बंटवारे को लेकर विवाद इतना बिगड़ा कि वे एक -दूसरे पर गोलियां दागने लगे। बताया जाता है कि एक गिरोह के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने उनकी लाशें दूर खेतों में छिपा दी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव को घेरा। एक जने की लाश मिल गई है। दूसरे जने की लाश तलाशी जा रही है। गोलीबारी में लिप्त बदमाश फरार हो गए हैं। इस खूनी संघर्ष में मेवात के गाडा मेव गिरोह ने दूसरे गौ-तस्कर गिरोह के सदस्यों पर हमला कर दिया। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। जिसकी लाश मिली है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

वारदात स्थल के पास पुलिस ने एक की लाश बरामद कर ली, जबकि दूसरे की लाश की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। खूनी संघर्ष से क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने वारदात स्थल पर गोलियों के खोल बरामद किए हैं, जिससे लगता है कि वहां गिरोह के लोगों में खासी फायरिंग हुई है। पुलिस के मुताबिक, गौ-तस्करी से कमाए पैसों के बंटवारे को लेकर यह संघर्ष सामने आया है। गाडा मेव गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों पर दो जनों की हत्या की बात सामने आ रही है। बदमाशों को पकडऩे के लिए पांच थानों की पुलिस लगा दी गई है। हरियाणा और यूपी में भी पुलिस टीमें भेजी गई।
पहाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात को गौ-तस्करी से कमाए रुपयों के बंटवारे को लेकर गाडा मेव व दूसरे गिरोह के लोग पहाड़ी क्षेत्र के एक खेत में जमा हुए। गिरोह के सदस्यों में लेन-देन को लेकर काफी विवाद हुआ। गाली-गलौच से शुरु विवाद मारपीट में बदल गया और फिर गाड़ा मेव गिरोह के सदस्यों ने पिस्टल निकालकर दूसरे गिरोह के सदस्यों पर गोलियां दागनी शुरु कर दी। बताया जाता है कि दूसरे गिरोह की तरफ से भी गोलियां चलाई गई। गोलीबारी में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस खूनी संघर्ष से गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बदमाशों ने गोलीबारी में मरे दो जनों की लाशों को दूर खेतों में पटक आए। एक की लाश मिल गई है, दूसरे की लाश के लिए पुलिस खेतों में तलाश कर रही है। मेवात से सटी हरियाणा और यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया है। इस वारदात के बाद से गाडा मेव गिरोह के सदस्य फरार बताए जाते हैं।

– संगठित अपराधों के लिए बदनाम है मेवात
भरतपुर का मेवात क्षेत्र हरियाणा और यूपी बॉर्डर से सटा हुआ है। यह क्षेत्र अपराध और अपराधियों के लिए पूरे राजस्थान में कुख्यात है। यह इलाका गौ-तस्करी के लिए तो बदनाम है, साथ ही हथियारों की आपूर्ति, हाइवे पर लूटपात, अपहरण-फिरौती जैसे संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों के लिए यह क्षेत्र शरणस्थली बना हुआ है। मेवात क्षेत्र हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर है। वारदात करने के बाद यहां सक्रिय गिरोह के लोग हरियाणा और यूपी भाग जाते हैं। वहां वारदात करके राजस्थान और मेवात में आ धमकते हैं। दो दिन पहले बदमाशों ने एक रिटायर्ड एसआई के घर में घुसकर गोलियां मार दी थी। एसओजी ने मेवात की दो बड़ी गैंग को पकड़ा था, जो हाइवे पर लूटपात में लगी हुई थी। गौ-तस्करी के मामले आएदिन सामने आते रहते हैं। गौ-रक्षकों और पुलिस पर भी फायरिंग और हमला करने से नहीं चूकते यहां के अपराधी। पुलिस और बदमाशों में कई बार आमने-सामने फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है।

LEAVE A REPLY