Navy ship explores 17 boats missing in storm

कोच्चि। ओक्खी तूफान के कारण हुई तबाही के बाद तलाशी और राहत कार्यों में लगे भारतीय नौसेना के एक जहाज ने आज लक्षद्वीप तट से दूर 17 नावों को पता लगाया है जिनपर 180 लोग सवार हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन 180 लोगों में वह 100 मछुआरे शामिल हैं या नहीं जो तूफान के बाद से लापता हैं। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के पी8आई विमान से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आईएनएस कल्पेनी को लक्षद्वीप के पारंपरिक मछली पकड़ने के इलाके सेसोसट्रिस बैंक/ बासास डे पेद्रो की ओर भेजा गया।

उन्होंने कहा, “उसने 17 नौकाओं का पता लगाया है जिनपर 180 से ज्यादा लोग मौजूद हैं। यह सभी नौकाएं सुरक्षित बताई जा रही हैं।” प्रवक्ता ने बताया कि मिनिकोय द्वीप पर हालात सामान्य हो गए हैं जहां नौसैन्य दल हर वक्त काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्षद्वीप प्रशासन के आग्रह पर सभी 11 गांवों को उनके ‘मूपाओं’ (गांव का मुखिया) के जरिए राहत सामग्रियां देने के लिए एक राहत शिविर भी लगाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि वहां मौजूद नौसैन्य कर्मी टूटे हुए पेड़ों को हटाने, नवोदय स्कूल के बांध वाले इलाके के परिसर, राहत शिविरों और मछली पालन विभाग के परिसरों की सफाई करने जैसे रख-रखाव के कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY