जयपुर. जयपुर एसीबी ने कलक्ट्रेट में स्थित डीआईजी स्टाम्प कार्यालय में तैनात बाबू को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी डीआईजी स्टाम्प के यहां पर यूडीसी के पद पर तैनात हैं। परिवादी ने कुछ दिन पहले एसीबी मुख्यालय को बाबू के परेशान करने और जबरन 5हजार रुपए की रिश्वत मांगने की जानकारी दी थी। जिस के बाद एसीबी के अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन में बाबू के डिमांड करने की बात सही मिलने पर एसीबी ने आज ट्रेप की योजना बनाई। एडिशनल एसपी ललित शर्मा के निर्देशन में टीम ने कलक्ट्रेट में आरोपी यूडीसी विनय कुमार को ट्रेप किया। ललित शर्मा ने बताया कि आरोपी विनय कुमार परिवादी की ओर से जमा कराए स्टांप के करीब 90 हजार रुपए वापस करने की एवज में घूस मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर बार-बार परिवादी को परेशान करता और उसे मिलने के लिए अलग-अलग समय देता। इस सम्बंध में पीड़ित ने कई बार आलाधिकारियों को भी इस की जानकारी दी लेकिन उन्होने बात सुनी अनसुनी कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने एसीबी जाकर बाबू की शिकायत दी जिस पर यह एक्शन हुआ।
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि अगर कोई भी सरकारी व्यक्ति किसी काम के एवज में आप से पैसा मांगता है तो एसीबी को शिकायत करें। एसीबी तक भी आने की किसी को जरूरत नहीं हैं। वॉटसअप और हैल्पलाइन नम्बर पर जानकारी दें। एसीबी खुद अपने स्तर पर एक्शन लेगी।

LEAVE A REPLY